एक और नेता के बेटे की गुंडई सामने आई है। खबर के अनुसार, बिहार के पटना जिले में स्थित रुपसपुर इलाके के गोला रोड पर राष्ट्रीय जनता दल नेता नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव और नयन यादव ने डोभी के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हे पटना के नेहरू पथ पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
आरजेडी नेता के बेटे ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मारपीट की।
