भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को सुबह करीब 9:18 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से अपना सबसे छोटा रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (SSLV-D2) लॉन्च कर दिया है। SSLV-D2 तीन सैटेलाइट्स लॉन्च करने में कामयाब रहा। ये SSLV को लॉन्च करने का दूसरा प्रयास था। इसके पहले पिछले साल 9 अगस्त 2022 को इसे लॉन्च करने का पहला प्रयास किया गया था, जो नाकामयाब हो गया।
लॉन्च हुआ सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2.
