बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने में भाभी सुकला देवी और ननद सोनी देवी की प्रेम ने बवाल मचा दी है। जब ननद सोनी देवी की बड़ी बहन ने सोनी को भाभी से दूर किया, तो भाभी रोसड़ा थाने पहुँच कर पुलिस से ननद को ढूंढने के लिए प्रार्थना करने लागी। उसके बियोग में भाभी ने अपने सर को थाने में फोड़ लिया और न मिलने पर जान देने की बात कह रही है।
ननद भाभी ने रचाई शादी।
