इस डिफेंस कंपनी के शेयर में आज 19% का उछाल आया


The shares of this defense company jumped by 19% today

युद्धक जहाज (वारशिप) और पनडुब्बी (सबमरीन) बनाने वाली दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज तेज़ी देखने को मिल रही है। आज मझगांव शिपबिल्डर का शेयर ₹2087.9 पर ओपन हुआ था और देखते ही देखते ₹2483 पर पहुंच गया है दमदार खरीदारी के चलते आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 19 फीसदी मजबूत हुआ है। इससे पहले गुरुवार को यह शेयर 10% ऊपर चढ़ गया था। अनुमान है की यह तेजी एक डील के चलते है को कंपनी को अमेरिकी सरकार से मिली है। इस डिफेंस कंपनी ने पिछले  एक साल में 300 फीसदी रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen