रतनइंडिया पावर लिमिटेड में 5% का लगातर अपर सर्किट लग रहा है, पहले ये शेयर 8Rs का हुआ करता था आज ये शेयर 18rs पाहुचे गया है.इस शेयर ने एक महीने में शेयरधारक को 53% का मुनाफा दिया है.5 दिन मैं इस शेयर ने 13% का घाटा दिया है.रतनइंडिया पावर लिमिटेड शेयर को 83% लोगो ने खरीदने का सुझाव दिया है जबकी 17% लोगो ने होल्ड करने के लिए कहा है.इस तिमाही में इस शेयर के Net profit मार्जिन में 1,166.98% की वृद्धि हुई है.रतन पापावर लिमिटेड लगातर अपना कर्ज चुका रहा है,जिससे लगता है कि कंपनी जल्दी कर्ज मुक्त हो जाएगी.अगर ये कंपनी कर्ज मुक्त हो जाती है तो इसका ग्रोथ और तेजी से होगा और ये सुजलोन जैसे 50रु तक भी जा सकती है
रतनइंडिया पावर लिमिटेड में शेयरधारक हुए मालामाल 8 रुपये का शेयर 20 रुपये पहुचा.
