हैदराबाद रियासत के सातवें निजाम का हुआ निधन।


The seventh Nizam of the princely state of Hyderabad passed away.

तुर्किए के इस्तांबुल में 14 जनवरी को 89 वर्ष की उम्र में निजाम आठवें मुकर्रम जाह का निधन हो गया। उनके कार्यालय के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी मातृभूमि में आराम करने की इच्छा जताई। लेकिन 14 जनवरी की रात 10.30 बजे इस्तांबुल में मुकर्रम जाह ने अपनी आखरी सांस ली। 17 जनवरी को मुकर्रम जाह के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के चौमहल्ला पैलेस ला कर मकबरे पर दफनाया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen