दूसरी बार आदित्य L1 की ऑर्बिट को बढ़ाया ISRO ने, 40225 KM दूर पहुंचा पृथ्वी से।


The second time ISRO increased the orbit of Aditya L1, 40225 km away from the Earth.

मंगलवार 5 सितंबर को रात 2.45 बजे इसरो ने आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट दूसरी बार बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब आदित्य L1 पृथ्वी से 282 किमी x 40225 किमी दूर कक्षा में पहुंच गया है। मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में बने ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन को ट्रैक किया। बता दे की 10 सितंबर को रात 2.30 बजे आदित्य L1 का ऑर्बिट बढ़ाने के लिए थ्रस्टर फायर किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen