दलित महिला के बनाए खाने को खाने से माना किया स्कूल के छात्रों ने।


The school students admitted to eating the food made by a Dalit woman.

तमिलनाडु के कारूर जिले के वेलन चेट्टियार पंचायत यूनियन स्कूल के 30 में से 15 छात्रों ने दलित महिला के बनाए खाने को खाने से माना कर दिया है। तो वही बच्चों के पेरेंट्स के अनुसार अगर कोई दलित स्कूल का खाना बनाएगा तो वह अपने  बच्चों को स्कूल से निकाल लेंगे। इस मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर टी प्रभु शंकर स्कूल पहुंचें और जातिगत भेदभाव के लिए बच्चों और पेरेंट्स के खिलाफ SC/ST एक्ट में कानूनी एक्शन लेने की वॉर्निंग दी है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen