गाजा से जान बचाकर भागे फिलिस्तीनियों की मदद कर रहा रूस


The Russian President is helping the Palestinians who have escaped from Gaza.

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के कारण हजारों फिलिस्तीनी अपनी जान बचाकर दूसरे देशों में शरण ले रहे है। इस बीच रूस के चेचन गणराज्य के नेता रमजान कादिरोव से मिली जानकारी के अनुसार, गाजा से जान बचाकर भाग रहे फिलिस्तीनियों के लिए चेचन गणराज्य में घर बनाया जा रहा है, जिसमे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मदद का हाथ बढ़ा रहे है। इन इमारतों के नजदीग स्कूल और अस्पताल मौजूद रहेगे। साथ ही, प्रत्येक परिवार को 1,1200 डॉलर प्रदान किए जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen