27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सहित देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने इन तैयारियों की जानकारी ली है। उनके अनुसार भाजपा की मिशन 2024 की तैयारी के तहत प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन और पार्टी के महासंपर्क अभियान की तैयारियाँ की जा रही हैं। मंडल स्तर पर लगाई जाने वाली एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जहा प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद कर सरकार की उपलब्धियों पर बात करेंगे। साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और योग दिवस पर पीएम के मन की बात का प्रसारण भी होगा। सभी नेता और कार्यकर्ताओं को इस संबोधन के लिए भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।