डायरेक्टोरेट ऑफ जनरल एजुकेशन (DGE) ने शुक्रवार 29 जुलाई को HSCAP केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने केरल 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, वे एचएससीएपी ऑफिशल वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाकर अपना ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल HSCAP प्लस वन फाइनल अलॉटमेंट का रिजल्ट 3 अगस्त को जारी किया जाएगा।
HSCAP केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 के नतीजे घोषित।
