23 नवंबर से दानापुर चांदमारी में शुरू होगी अग्निवीर सेना की भर्ती रैली।


The recruitment rally of Agniveer Army will start in Danapur Chandmari from 23 November.

23 नवंबर से भर्ती कार्यालय दानापुर की ओर से क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय के बैनर तले न्यू केएलपी ग्राउंड चांदमारी में अग्निवीर सेना की भर्ती रैली शुरू होने वाली है, जो तीन दिसंबर तक चलेगी। इसी रैली को लेकर बुधवार को सेना के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। 23 नवंबर को ही बिहार और झारखंड में शॉर्टलिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवार जूनियर कमीशन अफसर और हवलदार के लिए इस भर्ती रैली में शामिल होंगे। तो वही 24 से 30 नवंबर के बीच अग्निवीर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन अभ्यर्थियों के लिए भी भर्ती रैली होने वाली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen