पार्थ के काले धन का यथार्थ।


The reality of black money of Partha.

ED की लगातार चल रहीं कार्यवाही रोज कुछ नए खुलासे करती जा रहीं। अबतक के कार्यवाही में प्राप्त कागजात अब ममता के लिए भी चुनौती दे सकता है, हालांकि अभी ED ने इस पर कुछ खुलासा नहीं किया है। अभी ताजा घटनाक्रम में अर्पिता मुखर्जी के आवास से लग्ज़री चार गाड़ियों के गायब होने की खबर है। जिसमें ED को शक है, कि कुछ दस्तावेज और पैसे को सुरक्षित किया गया है, जिसका वीडियो फुटेज की मांग उस सोसायटी के गार्ड से ED ने किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen