3 साल पहले बच्ची से किए बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा


The Rapist and murderer of a child girl will be hanged till the death High court Mumbai

मुंबई के जुहू इलाके में आज से करीब 3 साल पहले 4 अप्रैल 2019 को एक 9 वर्षीय बच्ची जिसका शव गटर से बरामद हुआ था। और पोस्टमार्टम में पता चला था कि उसके साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई है। बलात्कार और हत्यारोपी 33 वर्षीय वाडीवेल उर्फ गुंडाप्पा चीनतंबी देवेंद्र को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया था और मामले की जांच चल रही थी। उसी मामले में आज बलात्कार और हत्यारोपी को मुंबई हाईकोर्ट की तरफ से फांसी की सजा सुनाई गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen