हमास के समर्थन में केरल में निकाली गई रैली, यहूदियों और हिंदुओं के खिलाफ लगाए गए नारे।


The rally organized in Kerala in support of Hamas, slogans against Jews and Hindus.

फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में केरल में निकाली गई जमात-ए-इस्लामी के सहयोगी संगठन की रैली में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल ने यहूदियों और हिंदुओं के खिलाफ जमकर जहर उगला, जहा उन्होंने कहा की " हिंदुत्व को उखाड़ फेंको और यहूदियों को खत्म कर दो। यह बयान सामने आने के बाद भाजपा सरकार का कहना था की भारत के ही राज्य में आतंकवाद का महिमामंडन हो रहा है और आतंकी संगठन के लोगों को योद्धा बनाया जा रहा है। ऐसे रैली के दौरान पिनाराई विजयन की पुलिस ने क्यू कोई कदम नहीं उठाया?

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen