पंजाब के सीएम का गवर्नर को मुहतोड़ जवाब, कहा- किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा।


The Punjab CMs governors reply to the Governor, said- I will not compromise at any cost.

शनिवार को पंजाब के CM भगवंत मान ने गवर्नर बीएल पुरोहित को उनके लेटर का जवाब दिया है। उनके अनुसार गवर्नर की चिट्‌ठी में उनके पावर का घमंड दिखता है। उनको ऑर्डर देने की आदत है। उनकी चिटि्ठयां भी शायद ऊपर से लिखवाते है, जिनमे वह सिर्फ साइन ही करते होंगे। सीएम की कुर्सी छिनने के डर से में कोई समझौता नहीं करूंगा। गवर्नर की तरफ से भेजी गई 16 चिट्ठियों में से 9 चिट्ठियों का जवाब में दे चुका हु। बाकी का जवाब कई जानकारियों को समझने के बाद ही में दे सकता हु। इस समय पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह कंट्रोल में है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen