मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों के बॉर्डर पर हिंसा का दौर अब भी जारी है। पिछले 4 दिनों में यहा 12 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल है। दोनों जिलों के आर्मी और बफर जोन में CRPF और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। तो वही पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मुक्केबाज और पद्मविभूषण से सम्मानित मैरी कोम ने मणिपुर को बचाने के लिए पत्र लिख कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मदद मांगी है। उनकी अपील है की दोनों समुदायों को कोम गांवों में घुसने से केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा रोका जाए और आर्मी कोम जनजाति का बचाव करे।
मणिपुर मौतो का सिलसिला जारी, केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा मैरी कोम ने।
