लंदन की जेल से फरार एक आतंकवादी को ब्रिटिश पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है, जो आधिकारिक गोपनीयता उल्लंघन के आरोप में दक्षिण-पश्चिम लंदन की वंड्सवर्थ जेल में अपनी सजा काट रहा था। बता दे की यह आरोपी ब्रिटिश सेना में अपनी सेवा भी दे चुका है। आरोपी की पहचान डेनियल अबेद खलीफ के रूप में हुई है। बता दे की आरोपी जेल में सामान पहुंचाने वाले वैन में छिपकर फरार हुआ था।
लंदन जेल से फरार विचाराधीन कैदी गिरफ्तार, ब्रिटिश सेना में था आरोपी।
