शनिवार रात देर रात को 78 वर्षीय नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को पेट में दर्द के कारण काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया। दो हफ्ते पहले ही नए राष्ट्रपति के रूप में रामचंद्र पौडेल ने शपथ ग्रहण किया था। राष्ट्रपति चुनाव में पिछले महीने रामचंद्र पौडेल को 33,802 मत मिले। प्रांतीय विधानसभा के 352 सदस्यों और संसद के 214 सदस्यों का समर्थन मिला था।
नेपाल के राष्ट्रपति की बिगड़ी तबीयत।
