अपने बयान को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति की सफाई।


The President of France for his statement.

हाल ही में ताइवान पर दिए अपने बयान का बचाव करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अमेरिका का साथ देने का मतलब है उसका जागीरदार होना नहीं हैं। जागीरदार होने के बाद क्या किसी देश को अपने बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए। ताइवान के यथास्थिति पर फ्रांस का समर्थन अब भी पहले जैसा ही है। अब भी फ्रांस में वन चाइना पॉलिसी चल रही हैं, वह स्थिति का शांतिपूर्ण निवारण चाहते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen