सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर मॉस्को पहुंचे। रूस के अखबार रशियन गजेट में छपी शी जिनपिंग के एक लेख के अनुसार उनके रूस दौरे पर आने से यूक्रेन के युद्ध का अंत होगा। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सभी पक्षों की चिंताओं का समाधान होगा। साथ ही रूस और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत करेंगे। द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं के जरिए जिनपिंग और पुतिन के बिच अब तक 40 बार मुलाकात हुई है।