इस मिट्टी के चूल्हे की तस्वीर  वायरल हो रही है


The picture of this earthen stove is going viral -

ये तस्वीर को देखकर गांव की याद आती है और ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर भी हो रहा है  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने सभी की पुरानी गांव की यादों को ताज़ा कर दिया है।इस फोटो को ट्विटर पर महाकवि दिनकर नाम के पेज से शेयर किया गया है। जो अब वायरल हो रही इस तस्वीर में एक घर के अंदर एक "मिट्टी का चूल्हा" दिखाया गया है।जिसके पास में लकड़ी का एक छोटा सा स्टूल है और चूल्हे पर कड़ाही रखी है तस्वीर आपको पुराने समय की याद दिलाएगी और इसे याद करना बहुत अच्छा है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen