चीन-अमेरिका की टकराव में यूरोप का जनमत।


The opinion of Europes public opinion in the confrontation of China-America.

 

यूरोप में हुए जनमत सर्वे के अनुसार चीन और अमेरिका के बीच युद्ध होने पर 62% यूरोपवासी यूरोप को तटस्थ रहने की सलाह देते हैं और बाकी के 43% लोग चीन को यूरोप का पार्टनर मानने की ओर झुके हुए हैं। यूरोपीय यूनियन और चीन के बीच संबंधों पर विचार-विमर्श चलने के दौरान यह सर्वे जारी हुआ है। यूरोप के आर्थिक सुरक्षा रणनीति की तैयारी के साथ ही चीनी कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाने की चर्चा हो रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen