मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स में तेज भूकंप के झटके, 5.2 की तीव्रता हुई दर्ज।


The North Garo Hills of Meghalaya recorded a sharp earthquake tremors, a magnitude of 5.2.

सोमवार की शाम 6:15 बजे मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है, यह झटके असम समेत आसपास के राज्यों में भी महसूस हुए है। हालाकी इस भूकंप में अब तक कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी गारो हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया था और जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग 3 किमी दूर इस भूकंप का केंद्र था। इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen