पुडुचेरी बम विस्फोट मामले में 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर।


The NIA filed a charge sheet against 13 people in the Puducherry bomb blast case.

एक राजनीतिक पदाधिकारी की हत्या से जुड़े विल्लियानूर बम विस्फोट मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 13 लोगों के नाम पर आरोप पत्र दायर किया है। इन आरोपियों ने विल्लियानूर और आसपास के इलाकों के स्थानीय लोगों के बीच आतंक फैलाने के उद्देश्य से हमले की साजिश रची थी। आरोपियों की पहचान मुख्य साजिशकर्ता नित्यानंदम, विग्नेश, शिव शंकर, राजा, राजमणि, एझुमलाई, कथिरवेल, प्रदीप, कार्तिकेयन, वेंगतेश, रामनाथन रामचंदिरन, लक्ष्मणन और ढिलिपन के रूप में हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen