भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन के पिता बने इस इस्लामिक देश का नया राजा।


The new king of this Islamic country became the father of the former captain of the Indian Army.

47 लाख करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक इब्राहिम इस्कंदर 65 साल की उम्र में इस्लामिक देश मलेशिया के नए राजा बन चुके है और इब्राहिम इस्कंदर जोहोर राज्य के भी सुल्तान है। बुधवार को उन्होंने राजशाही व्यवस्था के तहत देश के 17वें राजा के रूप में शपथ ली है। बता दे की, उनके पास अपनी प्राइवेट आर्मी, कई जेट विमान और 300 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। साथ ही, उनका बेटा टुंकू इस्माइल इदरीस भारतीय सेना में कैप्टन रैंक का अफसर था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen