बृहस्पतिवार को विधानसभा में राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया, जहां उन्होंने 70,000 पदों पर भर्तियां करने, जयपुर के निकट 'हाईटेक सिटी' विकसित करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण देने, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने युवायों के स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित करने के बारे में भी बताया।
राजस्थान की नए सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया, जानिए योजनाओ के बारे में।
