CBI के नए डायरेक्टर ने कार्यभार संभालने के 4 महीने में 51 ब्रांच का दौरा किया।


The new CBI director visited 51 branches in 4 months of taking charge.

कार्यभार संभालने के 4 महीने में ही CBI के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद ने देश भर में एजेंसी की 51 ब्रांच का दौरा कर लिया है, 15 अक्टूबर तक वह और 7 ब्रांच का भी दौरा कर लेंगे। इसके साथ ही वह इतने कम वक्त में ज्यादा ब्रांच विजिट करने वाले पहले अधिकारी बन चुके है। बता दे की 25 मई 2023 को उन्होंने जांच एजेंसी की कमान संभाली थी, इससे पहले वह कर्नाटक के DGP पद पर तैनात थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen