ईरान के मशहूर सेलिब्रिटी शेफ महरशाद शाहिदी की हत्या कर दी गई है। 19 साल के शाहिदी देश में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन में मुख्य चेहरा थे। दावा किया जा रहा है कि शेफ महरशाद को एक पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और अब जाकर पुलिस ने इनके परिजनों को इनकी डेड बॉडी सौंपी है, साथ ही पुलिस परिजनों पर दबाव बना रही है कि वह इसे मीडिया के सामने हार्ट अटैक करार दे।
ईरान के मशहूर सेलिब्रिटी शाहिदी की हत्या।
