एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिए दोबारा बोली लगाने की अनुमति दी।


The Mumbai bench of NCLT allowed the re -bid for Rolta India Limited.

कर्ज में डूबी रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ ने दोबारा बोली लगाने की अनुमति दी है और इस फैसले के बाद रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के लिए ऑफर का रास्ता खुल चुका है। क्युकी, रामदेव की पतंजलि ने रोल्टा इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि, पुणे में स्थित एशडन प्रॉपर्टीज की 760 करोड़ रुपए की पेशकश को बैंकों द्वारा सबसे अधिक बोली घोषित किए जाने के बाद पतंजलि ने 830 करोड़ रुपए नकद पेशकश की है। तो वही, रोल्टा इंडिया लिमिटेड कंपनी पर कुल कर्ज इस समय 14,000 करोड़ रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen