दुबई में जमीन का सबसे महंगा सौदा।


The most expensive land deal in Dubai.

दुबई मे 19 अप्रैल 2023 को सबसे बड़ा और महंगा जमीन का सौदा हुआ है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार दुबई के जुमेर बे द्वीप में 24,500 स्क्वेर फुट की एक जमीन रिकार्ड 125 मिलियन दिरहम यानि करीब 278 करोड़ रुपयों मे बीकी है। इसी के साथ उस जमीन के मलिक को भी 200% तक का मुनाफा भी हुआ है। बताया जा रहा है की जमीन खरीदने वाला व्यक्ति दुबई का रहने वाला नहीं है,बल्कि उसने वो जमीन परिवार के लिए वैकैशन हाउस बनाने के लिए लिया है।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen