दो साल में तीन गुना बढ़ा इस नवरत्न कंपनी के निवेशको का पैसा।


The money of investors of this Navratna company increased three times in two years.

भारत के नवरत्न कंपनियों में कम समय में शानदार रिटर्न देने वाली कोल इंडिया का नाम सामने आया है, जिसके शेयर पिछले 7 सालों के उच्च शिखर पर पहुंच गए है और 2 साल में इस कंपनी ने 200 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है। 2023-24 के लिए कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 15.25 रुपए का अंतरिम डिवेडेंड भी देने वाली है। सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत पिछले साल की तुलना में 5.28 फीसद ऊपर यानि 349.35 रुपए था। साथ ही कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर के भाव में पिछले एक महीने में 13.44 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen