अगले हफ्ते मार्केट में आ सकती है तेजी, सर्विसेज PMI और US जॉब डेटा पर बाजार की नजर रहेगी।


The market may rise in the market next week, the market will keep an eye on PMI and US job data.

अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। एनालिस्टों के अनुसार US जॉब डेटा, FII फ्लो, सर्विसेज PMI, अपकमिंग IPO और ऑयल प्राइसेस पर शेयर बाजार की नजर रहेगी। तीन महीने के उच्चतम स्तर पर अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा 58.6 पर पहुंच गया। जिसके बाद अगस्त के लिए सर्विसेज PMI डेटा पर सभी की नजर रहेगी। तो वही अगस्त के लिए US जॉब डेटा पर नॉन-फॉर्म पेरोल 1.87 लाख पर आ चुका है। बता दे की अगस्त में बेरोजगारी दर 3.5% के मुकाबले बढ़कर 3.8% हुआ है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen