वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को मणिपुर कोर्ट ने दी जमानत।


The Manipur Court has granted bail to the 5 accused arrested for wearing a police uniform.

22 सितंबर को मणिपुर की स्पेशल NIA कोर्ट ने पुलिस की वर्दी पहनने और अत्याधुनिक हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार पांच आरोपियों को जमानत दे दी है, जहा आरोपियों को जमानत 50 हजार रुपए का पर्सनल बॉन्ड भरने के बाद मिली है। साथ ही कोर्ट ने हर 15 दिन में आरोपियों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और कोर्ट की अनुमति के बिना राज्य नहीं छोड़ने को कहा है। आरोपियों की पहचान अथोकपम काजीत, मोइरांगथेम आनंद सिंह, लौक्राकपम माइकल मंगांगचा, कोन्थौजम रोमोजीत मेइतेई और कीशम जॉनसन के रूप में हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen