9 साल पहले लापता हुए मलेशियाई विमान के मिलने की संभावना जताई गई।


The Malaysian aircraft missing 9 years ago was expected to be found.

8 मार्च 2014 में मलेशिया का एमएच370 विमान 12 क्रू मेंबर सहित 227 यात्रियों के साथ लापता हो गया था, जहा इस विमान ने बीजिंग जाने के लिए कुआलालमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। खबर के अनुसार, रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी लंदन के एक लेक्चर के दौरान एक्सपर्ट्स जीन लुक मरचंद और पैट्रिक ब्लेली ने यह दवा किया है की विमान की खोज फिर से शुरू करके इसका पता लगाया जा सकता है और विमान जिस इलाके से गायब हुआ था, उन्हे उस इलाके का भी पता लग चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen