IRM एनर्जी के आईपीओ में निवेश करने का आखिरी मौका आज


The last chance to invest in IRM Energy IPO today

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी लिमिटेड के IPO ke सब्सक्रिप्शन के लिए आज आखिरी दिन है। इस IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के शेयर 31 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर रखा है। 18 अक्टूबर से खुले पब्लिक इश्यू को निवेशक पसंद कर रहे. IPO 2 दिन में 4.4 गुना भर चुका है। पहले दिन तक IPO 1.92 गुना भरा था। मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IRM Energy IPO पर निवेशकों को कहा कि इसमें छोटे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं। IPO को लेकर पॉजिटिव बात यह है कि इसके पैरेंटेज मजबूत हैं। फाइनेंशियल्स ट्रैक रिकॉर्ड भी दमदार हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen