इटली की सांसद ने संसद में बच्चे को कराया स्तनपान।


The Italian MP made the baby breastfeeding in Parliament.

 

पहली बार संसद में इटली की सांसद जिल्डा स्पोर्टियेलो ने अपने बच्चे को स्तनपान कराया। ऐसी घटना को देख कर सभी सांसदों ने तालियों से सांसद की सराहना की। संसदीय नियम पैनल ने नवंबर में महिलाओं को उनके एक साल तक के बच्चे चेंबर में ले जाने और स्तनपान कराने की अनुमति दी थी। जिल्डा के इस कदम के बाद पुरुष प्रधान समाज इटली के संसद में नयापन आया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen