18 दिसंबर को खुलने जा रहा है मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ, 60 रुपए के प्रीमियम पर कर रहा है ट्रेंड।


The IPO of Motions Jewelers is going to open on December 18, trending at a premium of 60 rupees.

18 दिसंबर को मोतीसंस ज्वैलर्स कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है, जो 20 दिसंबर तक ओपन रहेगा और 52-55 रुपए कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड है। 21 दिसंबर 2023 को कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा और रिटेल इनवेस्टर्स कंपनी के आईपीओ में अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। तो वही, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 110 पर्सेंट के साथ 60 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen