बुधवार रात को केंद्र सरकार ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की जांच लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में कराने का आदेश दिया है। साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ भी इस जांच कमेटी में शामिल रहेंगे।
संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों की पहचान करेगी जांच कमेटी।
