इंडियन नेवी ने हाइजैक शिप से मछुआरे को बचाया।


The Indian Navy saved the fisherman from the hijack ship.

अरब सागर में हाईजैक किए गए माल्टा जहाज से भारतीय नौसेना ने एक नाविक को रेस्क्यू किया है इस दौरान नाविक गंभीर रूप से जख्मी था । नौसेना ने अपने बयान में बताया कि सोमवार को इस नाविक को हाईजैकर्स ने हाईजैक शिप से निकाला और उस समय उसकी हालत काफी गंभीर थी। इसकी उसकी हालत देखते हुए हाईजैकर्स ने उसे छोड़ दिया और अब उसे ओमान भेज दिया गया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen