राम मंदिर उद्घाटन से अपोलो सिंदुरी होटल्स के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी।


The inauguration of Ram temple has a tremendous boom in the shares of Apollo Sinduri Hotels.

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या से कनेक्शन वाले शेयरों तेजी देखने को मिल रही है, जिनमे से एक शेयर अपोलो सिंदुरी होटल्स का है। बता दें की, अयोध्या में अपोलो सिंदुरी होटल्स एक मल्टीलेवल पार्किंग फैसलिटीज है, जिसके रूफटॉप एरिया में 1000 से अधिक पर्यटकों की मेजबानी की जा सकती है और यह एरिया 3,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। बुधवार को कंपनी के शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 2300 रुपए पर पहुंच गया, जो शेयर का 52 हफ्ते का हाई भी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen