पति ने पत्नी सहित पूरे परिवार को जिंदा जलाया।


The husband burnt the entire family alive, including his wife.

पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में पत्नी सहित बेटा-बेटी और सास-ससुर को जिंदा जला दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पति काली सिंह नशे का आदी है। उसकी इस लत से परेशान होकर पत्नी परमजीत कौर बच्चों को लेकर मायके के गांव बीटला आ गई थी। वही सोमवार रात पति भी मायके पहुंच गया, और गुस्से में आकर उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen