मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से हिंसा हो रही है, जिसमे अब तक तकरीबन 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एनआईटी मणिपुर में महाराष्ट्र के कई विद्यार्थी पढ़ रहे है जिन्हे हिंसा से तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मामले को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पहल की है। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विद्यार्थियों से बात कर उन्हे आश्वासन दिया है। साथ ही, मणिपुर के मुख्यमंत्री से भी बात की और सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित अपने घर लाने की तैयारी भी हो रही है।
मणिपुर में फंसे महाराष्ट्र के विद्यार्थियों की मदद करेगी सरकार।
