शिवलिंग जैसे फव्वारा नहीं लगाने देगी AAP, फव्वारे लगाने पर LG के खिलाफ होगी शिकायत।


The government of AAP will not allow a fountain like Shivling, a complaint will be against LG on fountain.

दिल्ली में होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन से पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर दिल्ली में शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगाकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर वीके सक्सेना का कहना है की फव्वारे एक कलाकृति हैं, शिवलिंग नहीं। तो वही आप सांसद संजय सिंह के अनुसार मोदी जी के राज में ही शिवलिंग का अपमान किया जा रहा है और साथ ही बीजेपी के सभी नेता उनकी तारीफ कर रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen