अकेले सत्ता को हासिल करने का लक्ष्य है:यूएमएल।


The goal of gaining power alone is that of a political party in Nepal.

अगले आम चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल ने अकेले सत्ता में आने का लक्ष्य तय किया है। रविवार को यूएमएल ने सेंट्रल कमेटी की तीन दिन की बैठक में अपने पार्टी के सांगठनिक और वैचारिक आधार को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य अगले आम चुनाव में 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में 150 सीटें जितने का है। नेपाली कांग्रेस से माओइस्ट सेंटर मिल जाने के बाद यूएमएल कार्यकर्ताओं का मनोबल फिलहाल गिर चुका हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen