ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर करारे तंज कसे है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार किसानों के लिए आवाज उठाने पर ट्विटर ने धमकाया कि उनके खिलाफ छापेमारी की जाएगी और भारत में उन्हें समेट देंगे। काले कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एक साल से अधिक टिके रहकर देश के लिए संघर्ष किया। उसके बाद उन्हे देशद्रोही और आतंकवादी करार दिया गया है। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने छह महीने के लिए रोक लगाई थी। इसी से लोकतंत्र को कमजोरी पहुंचाई जाने का संकेत मिलता है।
भारत सरकार पर आरोप लगाया ट्विटर के पूर्व सीईओ ने।
