पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन लेने वायुसेना प्रमुख पहुंचे स्पेन, टाटा कंपनी बनाएगी 40 प्लेन।


The first C-295 Transport Plane will be taken by Air Force Chief Spain, Tata Company will form 40 planes.

बुधवार को भारत को अपना पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन मिल जाएगा, जिसे लाने के लिए आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन में गए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के सेविले प्लांट में C-295 को बनाया गया है। इसी महीने हिंडन एयरबेस पर वायुसेना में इसका फाइनल इंडक्शन किया जाएगा और मई 2024 तक दूसरा एयरक्राफ्ट भी लाया जाएगा। बता दे की सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 21 हजार करोड़ रुपए के डील में 56 प्लेन की मांग की थी, इनमें से 16 प्लेन स्पेन से आएंगे और बाकी के 40 प्लेन गुजरात के वडोदरा में स्थित टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी बनाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen