अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत इस बार चुनाव में आशीष सिंह, अंकिता बिश्वास, मुस्कान बेदी, तुषार डेढ़ा, वैभव चौधरी, सुशांत धनकड़, अपराजिता, राहुल डेढ़ा, अमन कपासिया, भानु प्रताप सिंह, सारांश भाटी, बालकिशन चौधरी, हिमांशु नागर, सचिन बैसला,रिषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह, आकाश यादव खड़े होंगे। इनमे से डूसू सेन्ट्रल पैनल के लिए अन्तिम चार नाम तय किए जाएगे। जिनको अलग-अलग समूहों में बांटकर सोमवार से सभी कॉलेजों में अभाविप का प्री-कैंपेन शुरू किया जाएगा।
कल से शुरू होगा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव अभियान।
