सुराना समूह की तीन कंपनियों की संपत्ति को ईडी ने कुर्क किया।


The ED attached the assets of three companies of the Surana group.

बैंक ऋण धनशोधन जांच के सिलसिले में चेन्नई सुराना समूह की कंपनियों से जुड़ी संस्थाओं की करीब 124 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार पीएमएलए के तहत 78 अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। सीबीआई द्वारा धनशोधन की जांच 2020 में दर्ज की गईं प्राथमिकयों के तहत सुराना समूह की तीन कंपनियों ने अज्ञात व्यक्तियों, निदेशकों और अपने प्रवर्तकों के साथ मिलकर बही खातों में हेरफेर किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen