सस्ते किराए में हवाई यात्रा करवाने का दावा करने वाली उड़ान योजना 774 बेहद निराशाजनक रही है। इस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की ऑडिट रिपोर्ट में तीन चरणों में जांच की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 774 रूट्स उड़ान योजना के तहत चुने गए थे। उनमे से 403 रूट्स पर उड़ान शुरू ही नहीं हो पाई। बाकी जिन 371 रूट पर संचालन शुरू हुआ था। उनमे से सिर्फ 112 रूट ही 3 साल ऑपरेशन जारी रख पाए। बाकी रूट्स बंद हो गए। मार्च 2023 तक सिर्फ 54 रूट्स पर ही संचालन टिका हुआ है। बता दे की इन एयरपोर्ट्स पर कुल 1089 करोड़ रुपए सरकार ने खर्च किए हैं।
निराशाजनक रही सरकार की उड़ान योजना 774, CAG रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen