निराशाजनक रही सरकार की उड़ान योजना 774, CAG रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा।


The disappointing governments flight scheme 774, the CAG report made a big disclosure.

सस्ते किराए में हवाई यात्रा करवाने का दावा करने वाली उड़ान योजना 774 बेहद निराशाजनक रही है। इस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की ऑडिट रिपोर्ट में तीन चरणों में जांच की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 774 रूट्स उड़ान योजना के तहत चुने गए थे। उनमे से 403 रूट्स पर उड़ान शुरू ही नहीं हो पाई। बाकी जिन 371 रूट पर संचालन शुरू हुआ था। उनमे से सिर्फ 112 रूट ही 3 साल ऑपरेशन जारी रख पाए। बाकी रूट्स बंद हो गए। मार्च 2023 तक सिर्फ 54 रूट्स पर ही संचालन टिका हुआ है। बता दे की इन एयरपोर्ट्स पर कुल 1089 करोड़ रुपए सरकार ने खर्च किए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen